
Drinking Water जिसे हम पीने योग्य पानी कहते हैं वह पानी हर किसी को नसीब नहीं होता है। इस धरती पर कई देश ऐसे हैं जहाँ लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं होता है। सरकार चाहती सभी को शुद्ध पीने का पानी मिले जिससे लोग बीमार न हो। लेकिन भारत का भ्रस्ट प्रशासन लोगों को शुद्ध drinking वाटर पहुंचने नहीं दे रहा है। आज आपको बताएँगे कि भारत में drinking water कैसे बर्वाद किया जा रहा है। उस पीने के पानी की कीमत उन लोगों से पूंछो जिन्हे गंदे नाले का भी पानी नसीब नहीं हो रहा है।
Drinking Water Tank
हर गाँव में पानी की टंकी होगी या नहीं होगी, हर घर तक Drinking Water कैसे पहुंचेगा ? भारत सरकार का लक्ष्य है 2024 तक हर घर शुद्ध जल पहुंचे। कैसे पहुंचेगा यह तो सन 2024 के बाद ही पता चलेगा। अभी तक सभी ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी नहीं हैं। जिन ग्राम पंचायत में पानी की टंकियां बनी हैं वहाँ हर घर तक शुद्ध जल पहुँच भी रहा है या नहीं पहुँच रहा है। जहाँ पहुँच रहा है किन हालात में पहुँच रहा है इस बात की जानकारी लघु सिंचाई विभाग,ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना,जल निगम की ऑफिसियल वैबसाइट पर भी नहीं मिलेगी और न ही कोई जल मंत्री इस बात को उजागर करने के लिए तैयार होगा। हम आपको लघु सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी हर घर शुद्ध जल पहुँचाने की पोल को उजागर करके बताएँगे।