
विवाह के लिए ज्योतिष अवलोकन की अगर बात कहें तो कुंडली मिलान ही सबसे उचित तरीका होता है जो यह बताता है की शादी में बांधने वाला जोड़ा ज्योतिष के हिसाब से एक दूसरे के लिए सही है या नहीं। होने वाले वर तथा वधु के कुंडली के गुणों के आधार गुण मिलान किया जाता है। जिससे होने वाली शादी के बाद जीवन कैसा होगा उसका विचार किया जाता है। इस प्रकार कुंडली मिलान से सुनिश्चित किए रिश्ते की बेहतर अनुकूलता को निश्चित किया जा सकता है। यही नहीं, आपका रिश्ता मज़बूत और उम्र भर चलेगा या नहीं, इस बात की पुष्टि भी कुंडली मिलान से की जा सकती है।